देहरादून। प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गयी। युवती के निशानदेही पर पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार क्षेत्र से नरेंद्र नामक युवक 20 मार्च से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इसी दिन एक युवती शीतल की गुमशुदगी डालनवाला कोतवाली में दर्ज हुई थी। दूसरे दिन युवती घर पहुंच गई। रायपुर पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि युवती के साथ नरेंद्र का संपर्क था। ऐसे में पुलिस ने शीतल से पूछताछ की। शीतल ने बताया कि उसने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर नरेंद्र की हत्या की और शव तपोवन के जंगल में छिपा दिया। रविवार को पुलिस ने शीतल की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। शीतल व आकाश से पूछताछ की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Narendra Singh
संपादक