पिथौरागढ़। यहां ब्यालपाटा मैदान में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेले में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने शिरकत की। इस दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ अन्य लोगों ने मेले को सराहा। लोगों ने कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन से बच्चों का किताबों के प्रति रूझान बढ़ेगा और पढ़ने-लिखने की प्रवृत्ति पैदा होगी। पुस्तक मेले में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तकें खरीदी। युवाओं ने बताया कि उनकी टीम कुमाऊं के विभिन्न जिला, ब्लॉक, तहसील मुख्यालयों पर पुस्तक प्रदर्शनी लगा चुके हैं। अभिषेक पुनेठा ने बताया कि गंगोलीहाट में पाठकों का बेहतर सहयोग मिला है। उनके पास उत्तराखंड की संस्कृति, इतिहास, भूगोल, समाज पर केंद्रित पुस्तक राजनीति, कविता, कहानी, अर्थशास्त्र संबंधी विभिन्न प्रकाशकों और जाने-माने लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य महाविद्यालयों विद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक मेला शैक्षणिक कार्यक्रम, गोष्ठियां, सेमिनार आयोजित करना है। गंगोलीहाट में उनका सहयोग पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र रावत, शिवम, पंकज, मुकुल, सौरभ कर रहे हैं।
Narendra Singh
संपादक