पिथौरागढ़ 01.10.2022 । पिथौरागढ़ के प्रभागीय वनाधिकारी डॉ कोको रोसे की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल की उपस्थिति में थल के बालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में गंगा स्वच्छता अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में वन विभाग के कर्मचारियों,युवक मंगल दल और महिला मंगल दल के सदस्यों तथा अन्य विभाग के कर्मचारियों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलवाई गयी।
शपथ ग्रहण के बाद थल बाजार में रामगंगा नदी के किनारे माली पट्टी घाट, बढ़ाऊ घाट और पुंगराऊ घाट में सफाई अभियान चलाया गया, लगभग तीन घंटे चले सफाई अभियान में पाँच ट्रक कूड़े को इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया। जिसके बाद वन विभाग के द्वारा शपथकर्ताओं और सफाई अभियान में भाग लेने वाले कर्मचारियों क्षेत्रीय जनता और युवक मंगल दल महिला मंगल दल के सदस्यों को निरीक्षण भवन गौचर में भोजन भी करवाया गया।
शाम करीब 5.30 बजे से लेकर 6.30 बजे तक प्रभागीय वनाधिकारी डॉ कोको रोसे की अध्यक्षता और जिला पर्यटन अधिकारी की उपस्थिति में मंगल दल के युवक युवतियों और व्यापार संघ के पदाधिकारियों स्थानीय जनता के द्वारा संध्याकालीन गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा स्वच्छता अभियान के आयोजन की व्यवस्था बेरीनाग और डीडीहाट के वन क्षेत्राधिकारी सुश्री चंद्रा मेहरा और पूरन सिंह देउपा के द्वारा की गयी।