थल पिथौरागढ़ 02.10.2022 । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में पिथौरागढ़ के थल रामलीला मैदान में नमामि गंगे कार्यक्रम के साथ बहू उद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पर्यटन और प्रभारी मंत्री चन्दन रामदास मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री के द्वारा थल के रामलीला मैदान में बरगद का पौधा रोपकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। वृक्षारोपण अभियान में प्रमुख तौर पर गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टमटा,ब्लॉक प्रमुख डीडीहाट बबीता चुफाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कमला चुफाल, ब्लॉक प्रमुख बेरीनाग विनीता बाफिला, जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र चुफाल, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, उप जिला अधिकारी ए के शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी बेरीनाग सुश्री चंद्रा मेहरा और वन क्षेत्राधिकारी डीडीहाट पूरन सिंह देउपा के द्वारा विभिन्न धार्मिक महत्व वाले पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
शाम को 5.30 बजे से लेकर 6.30 बजे तक प्रभागीय वनाधिकारी डॉ कोको रोसे के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी बेरीनाग सुश्री चंद्रा मेहरा और वन क्षेत्राधिकारी डीडीहाट पूरन सिंह देउपा की उपस्थिति में विद्वान ब्राह्मणों और आचार्यों द्वारा वेदोच्चारण और शंखध्वनि के साथ गंगा आरती और भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें वन विभाग के समस्त कर्मचारी ,मंगल दल और व्यापार संघ के सदस्यों मंदिर कमेटी के सदस्यों आदि के साथ क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित रही।