पिथौरागढ़ में एक अक्तूबर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को स्थानीय होटल में सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद महिला और पुरुष मरीजों, उनके तीमारदारों के उपयोग के लिए पुरुष और महिला अस्पताल में बैठने के लिए बेंच सहित अन्य सामान भेंट किया जाएगा। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले 80 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण उपलब्ध कराने की अपील की। संचालन महासचिव एलपी जोशी ने किया। बैठक में राम सिंह, प्रेम बल्लभ जोशी, पीडी भट्ट, बीएस कार्की, चंद्रशेखर महर, बुद्धि बल्लभ भट्ट, डीएस भंडारी, धनी राम चन्याल आदि शामिल रहे।
Narendra Singh
संपादक