पिथौरागढ़। 19 सितंबर से 24 सितंबर तक चलने वाले मोस्टमानू मेले की तैयारियों को लेकर डीएम रीना जोशी ने मेला समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि मोस्टमानू मेले को ईको फ्रेंडली ग्रीन मेले के रूप में आयोजित किया जाएगा। मेले में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया बंद रहेगा। बैठक में डीएम ने सीडीओ को मेले में विकास प्रदर्शनी लगाने को कहा। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को मेला अवधि से पूर्व चंडाक से लेकर मोस्टमानू तक सड़क के गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। जल संस्थान को मेला अवधि के दौरान प्रतिदिन दो टैंकर पेयजल की व्यवस्था करने और पेयजल नलों में आपूर्ति सुचारु रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को यातायात और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने, नगर पालिका पिथौरागढ़ को मेला स्थल पर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने मेला समिति को मेला स्थल पर सुव्यवस्था बनाए रखने और पुलिस को सहयोग करने के लिए वॉलंटियर तैनात करने के निर्देश दिए। मेला समिति के अध्यक्ष भगवान बिष्ट ने कहा कि मेले में कलश यात्रा, डोला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में सीडीओ वरुण चौधरी, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, सीईओ अशोक कुमार जुकरिया, उप प्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला प्रसाद, ईओ नगर पालिका परिषद राजदेव जायसी, सीओ नरेंद्र पंत मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक