पिथौरागढ़ के बेड़ीनाग में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से ग्रामीण क्षेत्र में अभिभावक परेशान हैं। जिले के बेड़ीनाग ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कनेड़ा में प्रधानाध्यापक को अन्यत्र संबद्ध किए जाने से अभिभावक गुस्से में हैं। नाराज अभिभावकों ने बच्चों के बस्ते विद्यालय में जमा कराते हुए उन्हें विद्यालय भेजना ही बंद कर दिया है। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय कनेड़ा में 12 बच्चे अध्ययनरत हैं। विद्यालय में प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक तैनात थे। शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक को प्राथमिक विद्यालय बरसायत में संबद्ध कर दिया। इससे अभिभावकों में नाराजगी है। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक को दूसरे विद्यालय में संबद्ध करने से बनेड़ा स्कूल में पठन-पाठन प्रभावित हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीमा देवी, भूपेंद्र धामी, गोपाल सिंह आदि ने कहा कि प्रधानाध्यापक के संबद्धीकरण के बाद विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षक रह गए हैं। अब वह बच्चों को पढ़ाएंगे या स्कूल से संबंधित अन्य कार्य करेंगे। पठन-पाठन प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर अभिभावकों ने 21 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले में पत्र भेजा था। इसके बाद चार सितंबर को दोबारा पत्र भेजा गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे नाराज अभिभावकों ने बीते शनिवार को विद्यार्थियों के बस्ते स्कूल में ही जमा कर दिए थे। उन्होंने अपने पाल्यों को सोमवार से स्कूल नहीं भेजने की चेतावनी दी थी। इस बीच कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई। इसके फलस्वरूप सोमवार को कोई भी विद्यार्थी स्कूल नहीं आया। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मौर्य का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
Narendra Singh
संपादक