मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्योग और नवाचार के लिए कुमाऊं नमकीन उद्योग की संचालिका देवकी देवी को एसडीजी एचीवर पुरस्कार से सम्मानित किया। महिला उद्यमी देवकी देवी ने सबसे पहले मडुवा सहित अन्य मोटा अनाज से नमकीन तैयार की थी। सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस नियोजन विभाग उत्तराखंड सरकार की ओर से देहरादून के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया गया। बता दें कि महिला उद्यमी देवकी देवी को पर्वतीय नमकीनों के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है। उनकी ओर से बनाई जा रही नमकीन की हर जगह सराहना होती है। इन नमकीनों की खास बात गुणवत्ता के स्तर पर इनका पर्वतीय अनाज, दालों से निर्मित होना है। उनकी नमकीन न केवल स्वादिष्ट हैं बल्कि स्वास्थ्य वर्धक भी हैं। देवकी देवी को पूर्व में नेशनल माइक्रो इंटरप्रेन्योर अवार्ड, नेशनल प्रोडक्टिविटी अवार्ड, राज्य उद्यमिता पुरस्कार, तीलू रौतेली पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उन्हें पुरस्कार मिलने पर सीमांत के उद्यमियों में खुशी है।
Narendra Singh
संपादक