प्रदेश में भारी बारिश के बाद उफनाई काली नदी व एलधारा यहां नगर के लिए खतरनाक बन गई हैं। नगर को दो तरफा खतरा पैदा हो जाने से लोग अपने भविष्य को लेकर डरे हुए हैं। फिलहाल आपदा के सामने सरकारी मशीनरी बौनी नजर आ रही है। धारचूला मुख्यालय में आपदा ग्रस्त एलधारा में भूस्खलन तथा काली नदी के प्रचंड वेग से दो तरफा खतरा पैदा हो गया है। एलधारा के आपदाग्रस्त क्षेत्र से मल्ली बाजार के कई घरों,दुकानों में पानी और मलबा घुसने के बाद लोग परेशान हैं।काली नदी लगातार लोगों को डरा रही है। जिससे तहसील वार्ड क्षेत्र में तेजी से भू कटाव होने से नगर मुख्यालय को भी भारी खतरा हो गया है।धारचूला के तहसील वार्ड,पंचायत वार्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पशुपालन के आवसीय भवन,ब्लॉक कार्यालय,सहित स्थानीय लोगों के 50से अधिक आवासीय भवन भी खतरे की जद में हैं।घटखोला में काली नदी सुरक्षा दीवार से ऊपर बह रही है । जिससे काली नदी से खतरा बना हुआ है। यहां लगातार नदी से हो रहे कटाव से लोगों के लिए अपने घरों व खेतों को बचाना चुनौती बन गया है।