कोटद्वार पुलिस ने चोरी के मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी की गई 60 हजार रुपये की रकम भी बरामद हुई है। कोतवाली में शिवपुर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रेलवे स्टेशन पोस्ट ऑफिस के साथ उनके थैले से किसी ने 1.46 लाख रुपये चोरी कर लिये हैं जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी।
जानकारी के मुताबिक इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने एएसपी शेखर सुयाल के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बस अड्डे के पास से 60,000 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है पूछताछ में पता चला कि नाबालिगन मध्यप्रदेश निवासी मोगली सिसोदिया के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था जिसके बाद यह लोग हरिद्वार गये जहां मोगली सिसोदिया ने खुद एक लाख रुपये रखे और 60 हजार रुपये नाबालिग के सुपुर्द कर दिल्ली चला गया पुलिस ने नाबालिग को अन्तरिम अभिरक्षा/ संरक्षण पर उसके जीजा कुन्दन सिंह सिसोदिया के सुपुर्द किया है साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है। 68 हजार की राशि लौटाई: वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में पीड़ित को 68 हजार की धनराशि वापस लौटवाई है मामला कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत इसी साल के जून का है जहां पीड़ित के बच्चों के ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान साइबर ठगों ने 68 हजार का चूना लगाया दिया एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इसी जून माह में कोटद्वार निवासी सौरभ तिवारी के बच्चे पिता के मोबाइल से ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रहे थे। इसी दौरान साइबर ठगों ने मोबाइल पर मैसेज आदि भेजे बच्चों ने मैसेज में मांगी गई जानकारी और ओटीपी साइबर ठग के साथ साझा कर दी तभी ठगों ने ऑनलाइन ही सौरभ तिवारी के खाते से 68 हजार की धनराशि पर हाथ साफ कर लिया बाद में जब सौरभ तिवारी ने मोबाइल पर धनराशि काटे जाने का संदेश देखा तो वह सन्न पड़ गये।
जिसके बाद उन्होंने उसी समय कोटद्वार थाने में तहरीर दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित पेमेन्ट गेटवे व बैंक के नोडल अधिकारी को तत्काल राशि के निकासी पर रोक लगाने को कहा. गनीमत रही कि ठग ने इस राशि को निकाला नहीं था. जिस पर पुलिस ने समय रहते सौरभ तिवारी को 68,606 की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराई गई।