पुनेड़ी में लोग गुलदार के आतंक से परेशान हैं। स्थिति यह है कि रात तो रात गुलदार दिन में भी घर के समीप पहुंचकर पालतु मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पुनेड़ा ने बताया कि आए दिन गुलदार घरों के समीप पहुंच रहा है। बीते रोज भी गुलदार ने घर के समीप से बकरी को अपना निवाला बनाया। गुलदार की बढ़ती सक्रियता से लोग डरे हुए हैं। पुनेड़ा ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त करने और पिंजरा लगाने की मांग की है।