पिथौरागढ़ के धारचूला दारमा घाटी के गांव दर के आपदा पीड़ित परिवारों ने 50 किमी दूर तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण मंगलवार को नारायण दरियाल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचे। उनका कहना है कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में लगातार हो रहे भू धंसाव के कारण 100 से अधिक घरों में दरारें पड़ गई हैं। इन घरों में रहने में भय लग रहा है। उन्होंने सभी परिवारों के विस्थापन की मांग की। उन्होंने दर के खोखती, सुयाल, कर्तो, खाजी, सिरुंग, च्यांगति, जोंगती के परिवारों को भी पूर्व में सितारगंज में विस्थापित किए गए परिवारों के साथ विस्थापित किए जाने की मांग की। उप जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
Narendra Singh
संपादक