पिथौरागढ़। पंडित दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 14 पुरुष और 18 महिलाओं का दल बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हो गया है। डीएम रीना जोशी ने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ से हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। बदरीनाथ के लिए रवाना होने पर बुजुर्ग काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि मातृ-पितृ योजना के तहत उन्हें तीर्थयात्रा पर जाने का अवसर मिला है। इससे पूर्व यात्रियों और डीएम ने पर्यटक आवास गृह में प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल पर पौधरोपण किया। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि यात्रियों का दल 22 सितंबर को वापस लौटेगा। इस मौके पर तहसीलदार पिंकी आर्या सहित कई लोग मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक