पिथौरागढ़। सोरघाटी के मोस्टामानू मंदिर का मुख्य मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। दोपहर में डोला आते ही समूचा वातावरण मोस्टा देवता के जयकारे से गूंज उठा। इस दौरान हजारों लोगों ने मोस्टा का आशीर्वाद लिया।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने पारंपरिक परिधान में दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों को ऋषि पंचमी की शुभकामनाएं दीं। मेला देखने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। इससे पूर्व पंडितों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। दोपहर में ढोल-नगाड़ों के साथ मोस्टा देवता और महाकाली का डोला मंदिर प्रांगण में पहुंचा। देव डांगर ने फूल-अक्षत से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। बाद में मंदिर की परिक्रमा की। ऐसी मान्यता है कि मोस्टा देवता के आशीर्वाद से बारिश और फसल अच्छी होती है। मंदिर में स्थित भारी पत्थर को उठाने के लिए युवाओं में खासा जोश दिखाई दिया। इस दौरान लोक कलाकारों की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को बांधे रखा। मोस्टामानू मंदिर में 30,000 से अधिक लोग पहुंचे। इस दौरान कई महिलाओं के गहने और पर्स चोरी होने की घटनाएं भी हुईं। कुछ पीड़ित महिलाएं परिसर में मौजूद पुलिस से शिकायत करती नजर आईं। पीड़ित महिलाओं की ओर से अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। मुवानी घाटी के शीर्ष में स्थित नाग देवता के मंदिर में ऋषि पंचमी पर मेले का आयोजन किया गया। लोगों ने मंदिर में परिवार सहित पूजा-अर्चना की। दोपहर को सांस्कृतिक मंच की ओर से मंदिर तक ढोल-नगाड़ों के बीच आकर्षक झांकी निकाली। नाग देवता के जयकारे से घाटी गुंजायमान हो गई। महिलाओं ने झोड़ा चांचरी खेल भी गाए। व्यापारी जगत सिंह मेहता ने भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर रमेश बम, दीपक कार्की, संजय वर्मा, शिवराज सलोनी, हंस कुमार पाल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।