पिथौरागढ़। बारिश के चलते सीमांत जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है। लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले फिर उफान पर आ गए हैं। जिले की प्रमुख नदियों का जल स्तर चेतावनी लेवल के आस-पास तक पहुंच रहा है। तल्ला जोहार की अधिकांश सड़कें बंद हैं। चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्ग अभी तक नहीं खुल सके हैं। बुधवार की रात जिले भर में बारिश हुई। धारचूला में सर्वाधिक 43.8 मिमी. बारिश हुई। भारी बारिश से काली और धौली नदी का जल स्तर फिर बढ़ गया है। उधर लगभग 30 घंटे बाद वनिक के पास मार्ग खुलने से मुनस्यारी तक वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। मार्ग खुल जाने से लोगों को राहत मिली है। तल्ला जोहार की नाचनी.बांसबगड़, नाचनी.मल्ला भैंस्कोट, हुपुली. सुंदरीनाग, बासंबगड़-कोटा पंद्रहपाला, बांसबगड़-राया बजेता, बांसबगड़, धामी गांव, तेजम-होकरा मार्ग बुधवार को भी बंद रहे। मार्ग बंद होने से नाचनी बाजार में सुनसानी छायी रही। धारचूला तहसील क्षेत्र में चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्ग बंद हैं। बीआरओ लिपुलेख मार्ग खोलने में जुटा है। जिले में 16 से अधिक मार्ग अभी भी बंद हैं। परेशान ग्रामीणों ने बंद पड़ी सड़कों को शीघ्र खोले जाने की मांग की है।