थल। विद्यालय से गणित के शिक्षक का तबादला होने से लोग भड़क उठे। इस दौरान गुस्साए लोगों ने सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कते हुए नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौसाला में पहले से ही विज्ञान अध्यापक का पद रिक्त चल रहा है। ऐसे में विज्ञान के शिक्षक की नियुक्ति करने के बजाए विभाग ने गणित अध्यापक का स्थानांतरण अटल आदर्श विद्यालय में कर दिया है। बुधवार को कोटगाड़ी व चौसाला के जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों ने चौसाला पहुंचकर छात्र-छात्राओं के साथ प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा पहाड़ के दूरदराज के गांवों में कार्यरत अध्यापकों को तराई क्षेत्रों में भेजकर पर्वतीय क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पहाड़ के विद्यालयों में पहले से ही शिक्षकों की भारी कमी चल रही है और ऐसे में यहां कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण कर छात्र.छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने का काम किया जा रहा है। चौसाला विद्यालय में गणित व विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त होने से छात्र.छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि यदि पर्वतीय क्षेत्र की इसी तरह से अनदेखी होती रही तो अभिभावक छात्र-छात्राओं को साथ लेकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह धानिक, ग्राम प्रधान चौसाला ममता देवी, ग्राम प्रधान कोटगाड़ी पूजा देवी, प्रहलाद सिंह कार्की, दीवान राम, हरीश सिंह कार्की, कल्याण सिंह, त्रिलोक सिंह कार्की, गोविंद सिंह कार्की, ईश्वरी देवी, कमला देवी, राधा देवी, गोविंदी देवी, जानकी देवी, कोकिला देवी, मीना देवी, सरस्वती देवी आदि शामिल रहे।
Narendra Singh
संपादक