पिथौरागढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजूद भी बीएलओ के घरों में न पहुंचने से गुस्साए कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीएलओ को घर-घर भेजने की मांग की। गौरतलब है कि एक सितंबर से 15 सितंबर तक मतदाता सूचियों के सत्यापन और नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बूथ लेबल आफिसर को घर.घर जाकर सत्यापन और नए मतदाताओं के फार्म भरने हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आठ दिन बीत जाने के बाद भी बीएलओ घरों में नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे मतदाता और नए युवा खासे परेशान हैं। इस मुद्दे पर कलक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि मतदाता सूचियों का सत्यापन बेहद महत्वपूर्ण हैए बावजूद इसके कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इस लापरवाही के चलते तमाम मतदाता मतदान से वंचित हो सकते हैं। कार्यकर्ताओं ने बीएलओ को घर.घर भेजे जाने की मांग की है। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने बीएलओ को घर भेजे जाने का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया है।
Narendra Singh
संपादक