पिथौरागढ़। जिले के चार डाकघरों में लाखों रूपए के गबन का मामला सामने आया है। डाक विभाग के निरीक्षण स्तर पर हुई जांच में गबन की पुष्टि हुई है। पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने के साथ ही अब शाखा डाकघर प्रभारियों के निलंबन और एफआइआर की कार्रवाई की जा रही है। जनपद के कुछ शाखा डाकघरों में खाताधारकों के खातों में हेरफेर की शिकायतें लंबे समय से आ रही थी। खाताधारकों के पैसा निकालने के लिए पहुंचने पर पता चला कि उनकी पास बुक में जितनी रकम दर्ज की गई है, उतनी रकम शाखा डाकघर में जमा ही नहीं हैं। जिस पर पिथौरागढ़ डाकघर के निरीक्षक बृजमोहन सिंह ऐरी ने डाकघरों के रिकार्ड की जांच की जांच में रकम में गबन की पुष्टि हुई। निरीक्षक बृजमोहन ऐरी ने बताया कि अब तक चार शाखा डाकघरों की जांच की गई। जिनमें एक में सात लाख, दूसरे में पांच लाख, तीरे में चार लाख और चौथे में तीन लाख की धनराशि का गबन पाया गया है। उन्होंने बताया कि खाताधारकों से धनराशि लेने के बाद उनकी पासबुकों में जमा रकम की इंट्री तो कर दी गई, लेकिन जमा रकम डाकघर खाते में जमा नहीं की गई। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही निलंबन और एफआइआर की कार्रवाई की जाएगी।
Narendra Singh
संपादक