विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के सफल संपादन हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों को 11 से 13 फरवरी तक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में होगा। निर्धारित तिथियों को निर्वाचन में लगे कार्मिकों को संबंधित रिटर्निंग आफिसर फैसिलिटेशन सेंटर से डाक मतपत्र वितरित करेंगे। मतदान कार्मिकों से प्राप्त प्रारूप-13 क घोषणा पत्र सत्यापित करने हेतु विधानसभा के अनुसार राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। विधानसभा धारचूला के लिए खंड शिक्षा अधिकारी एचआर कोहली, डीडीहाट के लिए खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जोशी, पिथौरागढ़ के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बीएस रावत तथा गंगोलीहाट के लिए खंड शिक्षा अधिकारी शिव दयाल को सत्यापन कार्यों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।
Narendra Singh
संपादक