विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वरों का पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण सोमवार को एलएसएम पीजी कालेज पिथौरागढ़ में संपन्न हुआ। इस दौरान माइक्रो आब्जर्वर को चुनाव प्रक्रिया तथा उनके कार्य, कर्तव्य की विस्तार से जानकारी दी गई। निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारर्दशिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 142 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए है। विधानसभा क्षेत्र धारचूला के लिए 35, डीडीहाट में 34, पिथौरागढ़ में 24 तथा गंगोलीहाट के लिए 34 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है जो निर्वाचन प्रक्रिया को आब्जर्व करते हुए प्रेक्षक को रिपोर्ट करेंगे। इस दौरान कार्मिको को बूस्टर डोज लगाई गई और पोस्टल वैलेट हेतु उनके आवेदन भी लिए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सामान्य प्रेक्षक आर प्रासना और इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए आयोग कटिबद्ध है। माइक्रो आब्जर्वर एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और आयोग के आंख और कान भी हैं। उन्हें हर समय सतर्क रहना होगा। बूथों पर मौजूद रह कर अपने दायित्वों का अच्छी तरह से निर्वहन उन्हें करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने सभी माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए पोलिंग प्रक्रिया की सभी बेसिक दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान दिवस के दिन मतदान प्रारंभ करने से पूर्व अभिकर्ताओं के बैठने, पोल के समय एवं बूथ पर आवश्यक सावधानियों को परखने तथा निर्धारित बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट मा. प्रेक्षकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान ने माइक्रो आब्जर्वर की सभी शंकाओं का निराकरण भी किया।
मास्टर ट्रेनर डा.दीपेन्द्र महर, मोहन चन्द्र जोशी तथा नीरज जोशी ने माइक्रो आब्जर्वर को हर बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही माइक्रो आब्जर्वर को ईवीएम के संचालन की सावधानियों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।