*जनपद पिथौरागढ़ पुलिस*
*
*पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है
जिस क्रम में दिनाँक- 25.09.2021 को थानाध्यक्ष थल, श्री देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में कानि0 बृजेश नयाल व कानि0 धर्मेन्द्र भारती द्वारा मा0 न्यायालय से mv act के अन्तर्गत जारी गैर जमानती वारण्ट में *अभियुक्त विजय सिंह भण्डारी पुत्र श्री प्रताप सिंह भण्डारी, निवासी- पमतोड़ी को ग्राम पमतोड़ी से गिरफ्तार किया गया।* जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।