पिथौरागढ़ के जौलजीबी क्षेत्र के निवासी और भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश चंद्र ने टनकपुर तथा घाट राष्ट्रीय राजमार्ग चौडीकरण में वरती जा रही अनियमिताओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसकी प्रतिलिपि NGT दिल्ली को भेजी है। जिसमें हिलवेज कन्स्ट्रकशन कंपनी द्वारा विस्तारीकरण, रोड कटिंग का मलवा फेंकने और पेड़-पौधों को हो रहे नुकसान के बारे में बताया गया है। साथ ही कम्पनी द्वारा डम्पिंग जोन न बनाने की वजह से मलबे को काली नदी में फेंकने की शिकायत की गई है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश चंद ने बताया कि राजमार्ग के अर्न्तगत बेनया गाँव से तवाघाट तक हिलवेज कन्स्ट्रकशन कंपनी द्वारा विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमे रोड कटिंग का मलवा रोड से नीचे काली नदी की तरफ मनमाने ढंग से फेंका जा रहा है, जिससे कि नदी व रोड के बीच के हरे भरे जंगल एवं पेड़ पौधे नष्ट हो जा रहे हैं। डम्पिंग जोन की व्यस्था कम्पनी द्वारा कहीं पर नहीं की गयी है। जबकि मानकों के अनुसार डम्पिंग जोन बनाना जरुरी है। इस विषय को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से कम्पनी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करते हुए नष्ट किये गये पेड़ पौधों की क्षतिपूर्ति हेतु पौधारोपण करवाने की मांग की है।