पिथौरागढ़। जनपद में इन दिनों नंदा महोत्सव की धूम मची हुई है। डीडीहाट के रामलीला मैदान में आयोजित महोत्सव में खासी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं और महोत्सव का आनंद उठा रहे हैं। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कलाकार समां बांध रहे हैं। महोत्सव में आए कलाकार एक से बढ़कर एक कुमाऊंनी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दे रहे हैं। उधर महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान पारंपरिक वेषभूषा में नृत्य कर लोक संस्कृति के रंग बिखेरा जा रहा है। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं।