पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में बारिश लगातार आफत बनकर बरस रही है। बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पिथौरागढ़ की बात करें तो यहां भी बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के चलते जहां भूस्खलन होने से कई मार्ग बंद हैं वहीं नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बारिश के बाद यहां 17 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। इन सड़कों के बंद रहने से 50 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है, जिससे 40 हजार से अधिक की आबादी को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थमने से गांवों में रसोई गैस, फल, सब्जियां भी बमुश्किल पहुंच पा रही है। हालात यह हैं कि लोग किसी तरह बदहाल रास्तों व बंद सड़कों के बीच स्थानीय बाजारों में पहुंच रहे हैं। तब जाकर वहां से पीठ पर ढोकर राशन व अन्य दैनिक जरूरत का सामान गांव पहुंचा रहे हैं।
Narendra Singh
संपादक