पिथौरागढ़। यहां धौलादेवी ब्लाक के दन्या बाजार में देर रात दो दुकानों में भीषण आग लग गयी। इस अग्निकाण्ड में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में हादसे की सूचना अग्निशमल दल को दी गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा उमेश चंद्र परगाई के निर्देशन में फायर सर्विस यूनिट ने घटनास्थल पहुंचकर एमएफई से पंपिंग कर आग पर काबू पाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद की। बताया जा रहा है कि अग्निकाण्ड में गारमेंटस व्यापारी मोहन सिंह डसीला और मोबाइल शॉप संचालक सुभाष जोशी को लाखों का नुकसान हुआ है। इधर मामले में पुलिस भी जांच में जुट गई है।