पिथौरागढ़। कल चार सितम्बर को नगर के बजेटी में हिलजात्रा पर्व मनाया जाएगा। पर्व को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी हैं। हर तरफ इसको लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्व को लेकर लोगों ने खरीददारी भी कर ली है। उधर हिलजात्रा समिति भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। हिलजात्रा समिति के नवीन सेठी ने बताया कि बजेटी में इस वर्ष आगामी रविवार को हिलजात्रा का पर्व मनाने का निर्णय लिया गया है। बताया कि बजेटी में हिलजात्रा बीते 500 सालों से अधिक समय से संचालित हो रही है। इस पर्व को लेकर लोगों में विशेष उत्साह रहता है। इस पर्व को लेकर लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है।
Narendra Singh
संपादक