माननीय विधायक श्रीमती चन्द्रा पन्त जी ने आज एन्चोली-स्यूनी-तोली सड़क पर घरेलु गैस सिलेण्डर वितरण वाहन का फीता काट कर शुभारम्भ किया। माननीय विधायक महोदया ने बताया कि घरेलु गैस सिलेण्डर वितरण हेतु उक्त वाहन के संचालन का आज शुभारम्भ किया गया है। उक्त संचालन से खड़किनी, धारी, मनारा, डाल, कुटखोली, ख़दीकियागैर, स्यूनी, पांगर, तोली, कांटे, शाहीखोला, बांस, बजौड, सिरपोली, घिंघरानी सहित दर्जनभर से अधिक गांव में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। श्रीमती चन्द्रा पन्त जी का कहना है कि उनका प्रयास रहता है कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को निस्तारण शीघ्रता से हो, इसी क्रम में घरेलु गैस सिलेण्डर वितरण के इस वाहन की स्वीकृति की गयी है, जिससे क्षेत्र की महिलाओं को घरेलु गैस सिलेण्डर के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर निश्चित समय अन्तराल में वाहन का संचालन किया जायेगा।
इधर, गैस प्रबंधक उषा राणा ने बताया कि प्रत्येक माह की 30 तारीख को इस रूट पर घरेलु गैस सिलेण्डर वितरण के वाहन का संचालन किया जायेगा। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कोमल मेहता जी, ग्राम प्रधान स्यूनी, ग्राम प्रधान तोली, ग्राम प्रधान इग्यार,ग्राम प्रधान धमौड़ और स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।।
Narendra Singh
संपादक