जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान द्वारा जिला कार्यालय सभागार में जिला,राज्य, केन्द्र पोषित तथा बाह्य सहायतित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी कार्यदाई संख्याओं को निर्देश दिये कि शीघ्र ही सभी विभाग जिनके द्वारा वर्तमान तक भी वित्तीय वर्ष में विभिन्न स्वीकृत कार्यों की टैण्डरिंग प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है, वह चुनाव आदर्श आचार संहिता से पूर्व सभी टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्यादेश जारी कर, विकास कार्यों को प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लें तथा विभाग को इस प्रकार का एक प्रमाण पत्र भी उन्हें उपलब्ध कराएँगे कि उनके विभाग में वित्तीय वर्ष में अब कोई भी टैण्डर प्रक्रिया अवशेष नहीं रह गई है। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा कम धनराशि व्यय तथा धीमी प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्तमान में विभाग में कार्यरत अवर अभियंताओं के हड़ताल में जाने के कारण निर्माण कार्यों में गति नहीं मिल पा रही है तथा कार्य प्रभावित भी हो रहे हैं, उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि अन्य विभागों से अवर अभियंताओं को लोनिवि में सम्बद्ध करें ताकि निर्माण कार्यों में प्रगति लाई जा सके। बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला योजनान्तर्गत लोनिवि, जल संस्थान वन विभाग, पेयजल निगम, पशुपालन, सिंचाई, उद्यान विभाग तथा राज्य योजनान्तर्गत दैवीय आपदा, लघु सिचाई, पशुपालन, लोनिवि, दुग्ध तथा पेयजल निगम तथा केन्द्र योजनान्तर्गत स्वजल विभाग द्वारा कम धनराशि व्यय पर इन सभी विभागों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए आगामी जनवरी माह तक प्राप्त धनराशि को शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। बैठक में अवगत कराया कि वर्तमान तक जिला योजनान्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा 70 प्रतिशत, राज्य योजना में 72 प्रतिशत केन्द्र योजना में 95 प्रतिशत तथा वाह्य सहायतित योजना में शत प्रतिशत धनराशि व्यय कर
ली गयी है।
बैठक में सीडीओ अनुराधा पाल,डीएफओ को को रोसे, पी. डी , आशीष पुनेठा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Narendra Singh
संपादक