विधायक श्रीमती चन्द्रा पन्त जी ने राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षक भवन और जीआईसी सुकौली मोटर मार्ग के डामरीकरण होने पर इसका शुभारम्भ किया। स्व0 प्रकाश पन्त जी की स्मृति में निर्मित राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षक भवन का शुभारम्भ करने पहुंची माननीय विधायक महोदया श्रीमती चन्द्रा पन्त जी ने कहा कि स्व0 प्रकाश पन्त जी ने अपने जीवन भर शिक्षा और शिक्षकों का सदैव सम्मान किया, वह हमेशा पिथौरागढ़ को शिक्षा का हब बनाने के लिए प्रयासरत रहें, उन्हें के मार्ग पर चलते हुए क्षेत्रवासियों की आशीर्वाद और स्नेह से वह भी इस ओर बढ़ प्रयासरत है। राजकीय शिक्षक संघ के पदाकारियों व सदस्यों ने शिक्षक भवन का नाम भी स्व0प्रकाश पन्त जी के नाम पर रखा है इस दौरान उन्होंने स्वरचित स्व0प्रकाश पन्त जी के चित्र का भी अनावरण किया और माननीय विधायक महोदया श्रीमती चन्द्रा पन्त जी को स्मृति के रूप में भेंट किया। विधायक महोदया ने भवन के शुभारम्भ के दौरान उपस्थिति स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही वह क्षेत्रवासियों की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास कर पा रही है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेन्द्र रावत जी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री राकेश देवलाल जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता जी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती माला सौन जी, महामंत्री महिला मोर्चा प्रमीला बोहरा जी आदि मौजूद थे।
इधर, जीआईसी सुक्तौली मोटर मार्ग के डामरीकरण पूरा होने पर माननीय विधायक श्रीमती चन्द्रा पन्त जी क्षेत्र में पहुंची, जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उक्त मोटर मार्ग का शुभारम्भ किया। श्रीमती पन्त जी ने बताया कि रू0 286.54 लाख की लागत इस उक्त मोटर मार्ग का चैड़ीकरण व सुधारीकरण किया गया है। जिसकी लम्बाई लगभग 3 किलोमीटर है। इस मार्ग का कार्य तय समय सीमा में पूरा हुआ है।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्यायें भी सुनी और उनका निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।
Narendra Singh
संपादक