पिथौरागढ़। विगत दिवस सोर घाटी के बजेटी में हिलजात्रा उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। हिलजात्रा का मुख्य आकर्षण हिरन-चीतल रहा। ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के बीच गल्या बैल और बौड़िया हौल ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। क्षेत्र के महिला-पुरुषों ने परंपरापूर्वक लोक देवताओं का आह्वान कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की। कोरोना के कारण पिछले वर्ष 2020 में बजेटी में हिलजात्रा का आयोजन नहीं हुआ था। इस साल भी पहले हिलजात्रा कमेटी में कोरोना की आशंका से असमंजस बना था। शनिवार को हुई बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालन कर उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। बजेटी में सुबह से ही हिलजात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। लोगों ने देवी-देवताओं की पूजा कर दोपहर तीन बजे बाद गांव के खेल मैदान में हिलजात्रा का आयोजन शुरू हुआ। गल्या बैलए बौड़िया हौल, छोटी हौल के साथ हलिया, खेतों में काम करतीं महिलाएं बने पात्र रोमांचक क्रियाकलाप कर मैदान में आए। आखिर में ढोल.दमाऊं के साथ हिलजात्रा का मुख्य पात्र हिरन-चीतल मैदान में पहुंचा। इस दौरान लोगों ने मां भगवती और भगवान शिव की जयकार के साथ पूजा, अर्चना की। महिलाओं ने हिरन-चीतल पर फूल-अक्षत चढ़ाकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। विधायक चंद्रा पंत मुख्य अतिथि रहीं। हिरन.चीतल के पात्र मनीष कुमार, तरुण कुमार, बहादुर प्रसाद बाबा के पात्र बने। एक साल बाद आयोजित हिल हिलजात्रा में आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन सिंह सेठी, सभासद बसंत कुमार, राकेश देवलाल, केदार सेठी, कमल बोरा, कमल सेठी, देवेंद्र सेठी, जितेंद्र बोरा, अशोक सेठी, अमन चंद्रा आदि ने सहयोग दिया।
Narendra Singh
संपादक