मुनस्यारी। पहाड़ों पर भी जल संकट गहराने लगा है। हालत यह है कि पीने के पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यहां चौना गांव में एक माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। इसके बावजूद व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। लोग गाड़-गधेरों से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बीते रोज युवक मंगल दल चौना ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि एक माह से गांव में पेयजल संकट गहराया हुआ है। उन्होंने कहा कि पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना वह जल संस्थान को देने के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया जा रहा है। तहसील प्रशासन ने जल संस्थान के जेई को बुलाकर ग्रामीणों की बात कराई। उन्होंने मंगलवार से क्षतिग्रस्त पेयजल योजना को ठीक कराने का आश्वासन दिया। बता दें कि इस पेयजल योजना से चौना, भदेली, मटेना, मालुपाती के ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। जल संस्थान के अधिकारियों ने पांच दिनों में पेयजल समस्या का हल निकालने की बात कही है। वहां गणेश जेष्ठा, प्रेम फर्स्वाण, विरेंद्र चिराल, प्रेम सिंह, भगवत सिंह, हरीश चिराल आदि थे।
Narendra Singh
संपादक