मूनाकोट। ग्रामसभा बड़ालू ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गांव के हर घर में बेटी के नाम से नेम प्लेट लगाने का निर्णय लिया है। गांव की बेटी निकिता चंद के एशियन बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद ग्राम पंचायत ने यह निर्णय लिया है। घरों में बेटी के नाम की नेम प्लेट लगाने वाला राज्य का यह पहला गांव होगा। मूनाकोट ब्लॉक मुख्यालय से छह किमी दूर बड़ालू गांव के हर घर में जल्द बिटिया की नेमप्लेट दिखाई देगी। ग्रामसभा ने रविवार को बैठक कर इस मुहिम को शुरू करने का फैसला लिया है। वर्तमान मेें बड़ालू गांव की कुल आबादी 1100 है। गांव में 156 परिवार रहते हैं। ग्राम प्रधान दिवाकर जोशी ने बताया कि देश में अब भी लोग बेटी के पैदा होने पर खुश नहीं होते हैं। बेटी की शिक्षा को लेकर भी लोग गंभीर नहीं दिखाई देते। ऐसे में गांव की बेटी निकिता के एशियन बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद बड़ालू का नाम देश में जाना जाने लगा है। उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक घर में बेटी, बहू के नाम पर ग्राम सभा नेम प्लेट बनाएगी। गांव में आने वाले लोग बेटी के नाम से घर तक पहुंचेंगे। लोगों ने ग्रामसभा के अनूठे फैसले का स्वागत किया है। इस मौके पर महेश जोशी, बजीर चंद, अनिल कुमार, गब्बू चंद, खीमराज चंद, डीटी जोशी आदि रहे।
Narendra Singh
संपादक