माननीय विधायक महोदया श्रीमती चन्द्रा पन्त जी ने पत्थरखानी से सेलकटिया डुबरिया विजयकाण्डा धुईरा मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। श्रीमती चन्द्रा पन्त जी अपने विधानसभा क्षेत्र के संपर्क मार्गों के निर्माण कार्यों पर तेजी से स्वीकृति प्रदान करा रही है, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल में कई लम्बित संपर्क मार्गों की स्वीकृति ही नहीं बल्कि उस पर बजट भी निर्गत कराते हुए कार्य भी आरम्भ करवाये है वहीं कई मार्गों का निर्माण कार्य वर्तमान में जारी है। इसी क्रम में माननीय विधायक श्रीमती चन्द्रा पन्त जी मूनाकोट विकासखण्ड के अन्तर्गत ऐचोली बड़ाबे मोटर मार्ग 13 किमी पत्थरपानी से सेलकटिया डुबरिया विजयकाण्डा धुईरा तक मोटर मार्ग जिसकी लम्बाई लगभग 5 किलोमीटर है इसका शिलान्यास करने पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग निमाण की लागत लगभग रूपये 1 करोड़ है। उन्होंने बताया उनका प्रयास है कि उक्त मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो सकें और क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सकें। इधर, सड़क का शिलान्यास करने पहुंची माननीय विधायक महोदया ने क्षेत्रवासियों की समस्यायें भी सुनी और इसके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। श्रीमती चन्द्रा पन्त जी ने बताया कि उनका प्रयास है कि क्षेत्रवासियों शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, पर्यटन, पेयजल आदि की उचित सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए केंद्र और राज्य की परियोजनाओं पर बहुत अधिक काम हुआ है क्षेत्र में कई योजनाएं पूर्ण होने की कगार पर है जबकि कईयों पर कार्य प्रगति में है।
Narendra Singh
संपादक