पिथौरागढ़ जिले के बेड़ा गांव में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम व प्रदर्शन किया। सुबह से दिए गए धरने की वजह से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गयी और जाम लग गया। दरअसल ग्रामीण दो सप्ताह पूर्व एक युवक गौरव का शव मिलने के बाद कार्यवाही न होने से आक्रोशित हैं। उन्होंने थाना अस्कोट में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम के दौरान पुलिस के खिलाफ जैम कर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो वो सामूहिक आत्महत्त्या करने को मजबूर होंगे।
Narendra Singh
संपादक