केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून को वापस लेने के बाद इसे किसानों की विजय के रूप में देखा जा रहा है। इसी क्रम में आने वाले चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आज पिथौरागढ़ के मूनाकोट में स्थित झौलखेत मैदान में किसानों के सम्मान में आज विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यशपाल आर्य समेत उत्तराखंड कांग्रेस के सभी बड़े दिग्गज जुटेंगे। जिलेभर से किसानों को किसान सम्मान कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इससे पूर्व पिथौरागढ़ में पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व सैनिकों के सम्मान में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह के कार्यक्रम में भागीदारी की थी। सैनिकों को सम्मानित करने के साथ-साथ हरीश रावत सैनिकों से रूबरू हुए थे। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तीनों कृषि कानून की वापसी के बाद उसे किसानों की विजय के रूप में मनाना तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों का सम्मान करना है।
Narendra Singh
संपादक