25 मई से गुंजी में आयोजित साइकिल रैली में 58 साइकिलिस्ट जिला मुख्यालय से रवाना हुए। नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस आयोजन से सीमांत के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलने की बात कहि।
सोमवार को लंदन फोर्ट से साइकिलिस्टो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर मौजूद डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा सीमांत में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिले, इसके लिए उच्च हिमालयी क्षेत्र गुंजी में साइकिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। कहा इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के साइकिलिस्टों को बुलाया गया है। उन्होंने सभी साइकिलिस्टों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष दीपिका बोरा, जिला पर्यटन अधिकारी लता विष्ट सहित कई लोग शामिल रहे।