पिथौरागढ़। विद्यालय को जा रहे शिक्षक सड़क हादसे में चोटिल हो गए। वहीं उनकी बाइक को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। शिक्षा की तरफ से अज्ञात चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह शिक्षक दीप प्रकाश एंचोली स्थित अपने आवास से बाइक संख्या यूके 05 बी 1453 से विद्यालय को जा रहे थे। तभी सिल्थाम के समीप पहुंचने पर एक कार ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में शिक्षक को हल्की चोट पहुंची है, लेकिन बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। शिक्षक ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल मोहन चंद पांडे का कहना है कि मामले में जांच चल रही है, शीघ्र ही फरार कार चालक को पकड़ लिया जाएगा।