देहरादून। प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है। ताजा मामला पिथौरागढ़ के थल-डीडीहाट मार्ग पर लालघाटी का है। यहां देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एसएसबी के दो जवानों की मौत होने की खबर है। सूचना के बाद पुलिस और सेना के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को खाई से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जवानों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर एसएसबी में भी शोक की लहर देखने को मिल रही है।
बताया जा रहा है कि देर रात डीडीहाट थल मार्ग में लालघाटी नामक स्थान पर कार संख्या यूके 07डीटी 4557 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार 11वीं बटालियन एसएसबी में तैनात 56 वर्षीय एएसआई मनोज कुमार पंत पुत्र मोहन चंद्र पंत निवासी भट्टी गांव बेरीनाग और एचसी एमटी वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरावाली सिद्धिविनायक कालोनी थाना रायपुर जिला देहरादून की मौत हो गई। थाना पुलिस और एसएसबी जवानों ने सोमवार को शवों को खाई से रेस्क्यू किया। शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मृतकों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के सूचना के बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा है।