देहरादून। उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को रोक दिया है। बताया गया कि बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर कीचड़ व अन्य दिक्कत को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। हालांकि सुबह से साढ़े आठ हजार यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा जा चुका है। उधर झमाझम बारिश में भी यात्रा को लेकर श्रृद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। श्रृद्धालु जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हो रही है। बता दें कि प्रदेश में कल से ही मौसम ने करवट बदली है और आज सुबह तक कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। हांलाकि पहाड़ी इलाकों में मौसम पल-पल बदल रहा है, मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां सुबह झमाझम बारिश होने के बाद दोपहर बाद मौसम पूरी तरह साफ हो गया था। वहीं उत्तरकाशी के रानाचट्टी में भूधंसाव के कारण बाधित यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। चारों धामों में अब तक साढ़े आठ लाख से अधिक यात्री पहुंच चुके हैं। इससे पहले केदारनाथ में रविवार सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दोपहर से बारिश शुरू हो गई और शाम को चार बजे के करीब धाम में बर्फबारी हुई। जिससे यहां का तापमान शून्य से नीचे चला गया है। यात्री बर्फबारी में ही लाइन में खड़े रहकर दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
Narendra Singh
संपादक