स्वजल विभाग ने झूलाघाट को स्वच्छ बनाने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक की। जिसमे सभी लोगों को एकजुट होकर काम करने की बात कही गई। ताकि कार्य को सुगमता और तेजी के साथ किया जा सके।
रविवार को ग्राम प्रधान किरन भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र को स्वच्छ बनाने को लेकर चर्चा की गई। ग्राम विकास अधिकारी मनोज धामी ने कहा झूलाघाट क्षेत्र को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए चुना गया है। सभी लोगों को एकजुट होकर इसके लिए काम करना होगा। नरेंद्र पोखरिया ने कहा स्वजल विभाग की ओर से आयोजित स्वच्छ हो मेरा गांव अभियान के लिए सभी ग्रामीणों को एकजुटता दिखानी होगी। यहां व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश जोशी, प्रकाश डिकटिया, गणेश भट्ट, संजीव जोशी, कमलेश बिष्ट, ईश्वर जोशी, हरी बल्लभ भट्ट, सुरेश पंगरिया, कृष्ण मणि कलखुड़िया, राम चन्द्र भट्ट रहे ।