पिथौरागढ़। उत्तराखंड के कई क्षेत्र आज भी ऐसे है जहां पर आमजन मूलभूत सुविधओं से महरूम है। ऐसे में भारत-नेपाल सीमा से सटे सल्ला क्षेत्र में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित होने से लोगों में खुशी है। लंबे समय से लोग सेवा संचालन की मांग कर रहे थे। ग्राम प्रधान राकेश घटाल व शमशेर चन्द सहित क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से इसके संचालन की मांग की थी। अब 108 एंबुलेंस के संचालन से क्षेत्र की 8 हजार से अधिक की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व 108 सेवा का आभार जताया है।
Narendra Singh
संपादक