दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बिजली सब्सिडी को लेकर गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है जिसमे 1 अक्टूबर से दिल्ली वालों के लिए बिजली की सब्सिडी वैकल्पिक कर दी जायेगी। इस बदलाव के तहत अगर कोई बिजली उपभोक्ता बिजली सब्सिडी चाहता है तो उसको अभी की तरह सब्सिडी वाली बिजली मुफ्त या रियायती दर पर दी जायेगी, लेकिन अगर कोई खुद को सक्षम समझता है तो वह दिल्ली सरकार को बता सकता है कि उसको बिजली सब्सिडी नहीं चाहिए और वह सामान्य दर वाली बिजली इस्तेमाल कर सकता है। यही फार्मूला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी में अपनाया था और धीरे- धीरे आज सभी लोग बिना सब्सिडी वाला घरेलु गैस सिलेंडर खरीद रहे है।
दिल्ली में सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्लीवासियों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है। उपभोक्ताओं को वर्तमान में 200 यूनिट तक कोई बिल नहीं भरना होता है। जबकि प्रति माह 201 से 400 यूनिट बिजली की खपत पर 800 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिल रही है. साथ ही मध्यम वर्ग के लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है।
Narendra Singh
संपादक