रिपोर्ट – मनोज सिंह बोथ्याल, मुनस्यारी।
मुनस्यारी। आपको बता दें कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मुनस्यारी इकाई द्वारा, आज विकासखंड मुनस्यारी के अंतिम गाँव बुई के गुमान सिंह रलमाल हाईस्कूल विधालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश सिंह नेगी की अध्यक्षता में हिन्दी व सामान्य ज्ञान का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे विद्यालय के सभी छात्र छात्रोओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्म्मनित किया गया। वही कार्यकम मे मुख्यवक्ता राजेन्द्र प्रसाद जोशी रहे। इस कार्यक्रम में बाला सिंह कोरंगा, हीरा सिंह रिलकोटिया ,दीपक धामी ,महेश मनोहर आदि तमाम अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे l