वड्डा क्षेत्रान्तर्गत चोरी का प्रयास करते 02 युवकों को गोदाम मालिक ने ही पकड़ लिया। नफीस अहमद ने बताया कि वह अपने साथी सौरव अन्सारी के साथ, गुरुद्वारा वड्डा रोड़ पर स्थित अपने पाइप लाइन से सम्बधित गोदाम पर गये तो देखा की दो लड़के लोहे की रौड से सलमान के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे । जिस पर दोनों ने ताला तोड़ने वाले दोनों लड़को को पकड़ लिया नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम दिलीप कुमार पुत्र जयराम कुमार निवासी सिन्याखोला बगीचा के ऊपर धारचूला उम्र करीब 19 वर्ष बताया तथा जिसके हाथ में ताला तोड़ने के लिए लोहे की एक नुकीली रॉड मिली एंव दूसरे ने अपना नाम रोशन कुमार पुत्र अक्षय निवासी बनगाबगड़ अंचल बैतड़ी नेपाल उम्र करीब 19 वर्ष बताया दोनों को रंगे हाथ चोरी का प्रयास करते हुए लोहे की रॉड के साथ चौकी वड्डा को सौंप दिया गया है।
Narendra Singh
संपादक