झूलाघाट निवासी महिला के परिजनों द्वारा महिला को घर का सामान लाने हेतु पिथौरागढ़ बाजार जाने तथा सायं तक वापस घर नहीं आने व काफी ढूंढखोज / तलाश करने पर भी पता नहीं चल पाने के सम्बन्ध में थाना झूलाघाट में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना झूलाघाट में उक्त महिला की गुमशुदगी दर्ज की गयी।जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए *एस0ओ0जी0 व सर्विलांस सैल* की मदद से गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर सघन चैकिंग/जानकारी करते हुए उक्त गुमशुदा को गुमशुदगी दर्ज होने के चंद घण्टों के भीतर ही पिथौरागढ़ से सकुशल बरामद कर लिया गया है। महिला द्वारा अपनी मर्जी से पिथौरागढ़ में रुकने तथा खुद के साथ कोई अपराध कारित नहीं होना बताया गया। महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा परिजनों द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
Narendra Singh
संपादक