पिथौरागढ़। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए आए दिन अलग-अलग अभियान छेड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में पिथौरागढ़ पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाते हुए युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताए। आज एसटीएचयू प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम जीआईसी, पौण, पपदेऊ पहुंची। इस दौरान एसटीएचयू प्रभारी प्रभात कुमार ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ हम सभी को आगे आना चाहिए और अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें और हमारे बच्चे बुरी संगत या नशे के मकड़जाल में तो नहीं फंस रहे इसपर नजर रखें। उन्होंने युवाओं से भी नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान से जुड़ने का आहवान किया और अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की अपील की। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा लोगों को पंप्लेट भी बांटे गए। उन्होंने लोगों से बालश्रम का मामला सामने आने पर 1090, 112 पर सूचना देने को कहा है।
Narendra Singh
संपादक