पिथौरागढ़। स्वतंत्रता दिवस की मौके पर आज दारमा घाटी में चीन सीमा की अंतिम चौकी दावे (16698 फुट) में 36 वीं विहिनी लोहाघाट आईटीबीपी ने तिरंगा फहराया। इस दौरान राष्ट्रीय गान और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे भी लगाए गए। इसके साथ-साथ अन्य जगहों पर भी ध्वजरोहण किया गया। हर तरफ भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। उधर,11 वीं एसएसबी डीडीहाट की ओर से भी व्यास घाटी के चीन सीमा के गुंजी, कालापानी और नाभीढांग चौकी तक राष्ट्रीय गान और भारत माता की जयकारों के साथ बड़े शान से तिरंगा झंडा फहराया। धारचूला, गर्ब्यांग, रोंगती पुल में नेपाल सशत्र प्रहरी तथा नेपाल प्रहरी को मिठाई भी बांटी। ध्वजारोहण के बाद सभी सीमा चौकियों व वाहिनी मुख्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया। धारचूला में झूलापुल पर नेपाल के एपीएफ डिप्टी एसपी जगत डांगा, नेपाल पुलिस के निरीक्षक जगत मगर व भारतीय जवानों ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। नेपाल से आए सेना बल के अधिकारियों ने एसएसबी के अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
Narendra Singh
संपादक