पिथौरागढ़। नौकरी बहाली की मांग को लेकर कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन 46वें दिन भी जारी रहा। कर्मियों का कहना है कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तबतक उनकी संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर शासन-प्रशासन इसी तरह उनकी मांगों की अनदेखी की गयी तो वह सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन को उग्र रूप देंगे। नगर के टकाना रामलीला मैदान में धरना देते हुए कर्मियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कहा गया कि शासन-प्रशासन द्वारा युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है आज युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कहा कि इतने दिनों से वह आंदोलन कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में उन्हांने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की और स्वास्थ्य सेवाओं को किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होने दिया। इस दौरान पवन नगरकोटी, हेमा, मेघा, संगीता, स्तुति, कुंडल, राजेश, मोहित, रंजना, कमला, भागीरथी आदि शामिल रहे।
Narendra Singh
संपादक