मसूरी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज भारी सुरक्षा के बीच मसूरी पोलो ग्राउंड पहुंची, जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास कटिकितला ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति द्वारा पोलो ग्राउंड और इंस्टिट्यूशन ऑफ हैप्पी वैली सिविल सर्विस एरीना पोलो कप का शुभारंभ किया गया। पोलो ग्राउंड पर ही आयोजित होने वाले पर्वतमाला हिमालयन एंड नॉर्थ ईस्ट आउटडोर लर्निंग एरिना पोलो ग्राउंड का शुभारंभ किया। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारी सुरक्षा के बीच पोलोग्राउंड से सड़क मार्ग से होते हुए लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी पहुंची। अकादमी में स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात वॉक वे ऑफ सर्विस का शुभारंभ किया। इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में बनाए गए नए हॉस्टल ब्लॉक मॉनेस्ट्री स्टेट का भी शुभारंभ किया। वहीं टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन सर्विस का भी शुभारंभ किया। इस दौरान उनके द्वारा 97 फाउंडेशन कोर्स के 455 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया। राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी को देश के लिए बेहतर प्रशासनिक अधिकारी दिए जाने को लेकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अकादमी में नए ब्लाक का उद्घाटन किया गया है जिससे प्रशिक्षु अधिकारियों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए 1947 में आईएएस प्रशिक्षु से मिले थे। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षु आईएएस से मिलकर उन्हें आज भारत की विविधता में एकता का प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिल रहा है और यही फाउंडेशन कोर्स का मूल मंत्र है। उन्होने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि सभी लोग सामूहिक भावना से देश को आगे बढ़ाने के लिये काम करेंगे।
Narendra Singh
संपादक