पिथौरागढ़। यहां हड़खोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाने को लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस अस्पताल के बनने के बाद हड़खोला समेत आसपास के गांवों के लोगों काफी राहत मिलेगी। बता दें कि हड़खोला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पैतृक गांव है। आपको यह भी बता दें कि यहां अस्पताल न होने के चलते लोगों को मामूली इलाज के लिए भी हचीला या फिर 12 किलोमीटर दूर कनालीछीना जाना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र दिया था। अब स्वास्थ्य विभाग सीएम के गांव में अस्पताल खोलने की तैयारी में है। विभाग ने भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल खोलने के लिए पांच नाली या इससे अधिक भूमि की जरूरत है। अस्पताल बनने से बंदरलीमा, चर्मा, जौरासी आदि क्षेत्र की दो हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा।
Narendra Singh
संपादक